ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी झूठ को बार-बार दोहराया जाए तो
लोग उसे सच मानने लगते हैं। कुछ ऐसा ही इस वर्ष प्रदर्शित हिंदी फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' के साथ है जिसके निर्माता उसे जनवरी १९९० में काश्मीर घाटी
में काश्मीरी पंडितों पर हुए ज़ुल्मों तथा उनके अपने वतन को छोड़ने की मजबूरी पर
बनाई गई पहली फ़िल्म बता रहे हैं, बार-बार बता रहे हैं, ढोल बजा-बजाकर बता रहे हैं। उनके इस शोर का मक़सद अपने झूठ
को जनता के गले उतारना और अपनी फ़िल्म से ज़्यादा-से-ज़्यादा मुनाफ़ा कमाना है जबकि
सच्चाई यह है कि इस तल्ख़ हक़ीक़त पर बनाई गई पहली फ़िल्म थी - 'शीन' (२००४)।
'शीन' काश्मीरी पंडित समुदाय की
व्यथा की कथा कहती है एक संवेदनशील एवं आदर्शवादी शिक्षक पंडित अमरनाथ (राज बब्बर)
एवं उनके परिवार के कटु अनुभवों के माध्यम से जो उन्हें १९९० में तब हुए जब उन्हें
अपना घर, अपनी मिट्टी, अपनी मातृभूमि से पलायन करना पड़ा। आरंभ में
वहीं रहने पर कटिबद्ध पंडितजी और उनकी धर्मपत्नी जनक रानी (किरण जुनेजा) अपने
लाड़ले बालक की अलगाववादियों के हाथों मृत्यु का कभी न भर सकने वाला घाव अपने हृदय
पर लेकर अंततः अपनी पुत्री शीन (शीन) के साथ घाटी में अपना घर छोड़कर जम्मू स्थित
विस्थापितों के शिविर में जाने पर विवश हो गए। पंडितजी का हृदय इस तथ्य से विदीर्ण
हो गया कि उनका शिष्य शौकत (अनूप सोनी) जिसे वे अपना समझते थे, पाकिस्तान समर्थित अलगाववादियों के साथ हो गया
तथा वही उनके पलायन का निमित्त बना। घर एक बार छूटा तो छूटा। लौटना तो एक सपना ही बनकर
रह गया - ऐसा सपना जो कभी पूरा न हो सका, जिसके कभी पूरा हो सकने की उम्मीद भी वक़्त के साथ-साथ
धुंधली पड़ती चली गई। उनकी पुत्री शीन जो अपने प्रेमी मानू (तरूण अरोड़ा) के साथ
विवाह करके अपना एक सुखी संसार बसाने का सपना देख रही थी, शौकत की चलाई हुई गोलियों से घायल होकर उस समय
जीवन और मृत्यु के मध्य झूल रही थी जब पंडितजी अपने उत्पीड़ित समाज की अंतहीन
व्यथा को जेनेवा में हुए एक सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अभिव्यक्त कर रहे
थे और विश्व समुदाय से साथ देने के लिए आह्वान कर रहे थे। गुमराह शौकत की भी आँखें तो खुलीं लेकिन तब जब बहुत देर हो चुकी
थी।
'शीन' काश्मीरी भाषा का शब्द है
जिसका अर्थ होता है - बर्फ़। फ़िल्म की नायिका के नाम पर ही फ़िल्म का शीर्षक रखा गया
है तथा शीर्षक भूमिका निभाने वाली नवोदित अभिनेत्री को भी उसके वास्तविक नाम को
परिवर्तित करके 'शीन' ही नाम दे दिया गया है। फ़िल्म के
निर्माता-निर्देशक अशोक पंडित स्वयं मूल रूप से काश्मीरी पंडित ही हैं तथा
उन्होंने यह फ़िल्म पूर्ण निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ बनाई है। जो सत्य है, उसे बिना किसी लागलपेट के यथावत चित्रित किया
गया है परंतु बात स्नेह, सहयोग एवं संवेदना की ही की
गई है; घृणा की नहीं जबकि वे चाहते
तो ऐसा भी कर सकते थे। अट्ठारह वर्ष पूर्व ७ मई, २००४ को प्रदर्शित 'शीन' कोई अत्यन्त श्रेष्ठ फ़िल्म
चाहे न हो, एक प्रशंसनीय फ़िल्म निश्चय
ही है - अपने ही देश में शरणार्थी बना दिए गए एक उत्पीड़ित समुदाय की असहनीय पीड़ा
को स्वर देने वाली सत्यनिष्ठ कृति, काश्मीरी पंडितों के दर्द की पहली सिनेमाई आवाज़।
फ़िल्म का अंत पीड़ित काश्मीरी पंडित समुदाय के लिए कोई
(झूठी) आशाएं तो नहीं जगाता क्योंकि गिरगिट एवं लोमड़ी के मिलेजुले स्वभाव
वाले राजनेताओं का वास्तविक रूप कुछ पहले ही दर्शा दिया गया है परन्तु खलनायक के
साथ जो बीतती है एवं उसके उपरांत फ़िल्मकार जो संदेश देता है, वह शाश्वत जीवन मूल्यों में आस्था को ही
पुनर्स्थापित करता है। उन्हें चाहे कितने ही आघात लगें एवं वे चाहे कितने ही
अव्यावहारिक लगने लगें, जीवन के आदर्श अपने मूल
स्वरूप में सदैव वांछनीय ही रहते हैं तथा उनसे भटककर कुमार्ग पर चलने वाले देरसवेर
जान ही जाते हैं कि वे कहाँ मार्ग भटके थे और क्या पाप कर बैठे थे - यह अलग बात है
कि तब उनके पास पश्चाताप करने का भी अवसर न रहे।
'शीन' गाथा है उन नेकदिल लोगों की
जो ज़ुल्म सहकर भी ख़ुद ज़ालिम नहीं बनते। फ़िल्म में स्पष्ट दिखाया गया है कि सीमापार
से समर्थन पाए आतंकवादियों तथा उनके साथ जा मिले पथभ्रष्ट मुस्लिम युवकों के घातक
लक्ष्य पर काश्मीरी पंडित तथा अन्य हिंदू ही नहीं, सिख तथा वे मुस्लिम भी थे जो उनके विरूद्ध थे एवं
ग़ैर-मुस्लिमों की रक्षा करना चाहते थे। अपने पंडित एवं अन्य ग़ैर-मुस्लिम साथियों
के हक़ में अपनी जान तक गंवा देने वाले वे मुस्लिम भाई उन दोगले नेताओं, अफ़सरों और पुलिस वालों से बहुत बेहतर थे जिन्होंने
पंडितों की मुसीबतों की आँच पर अपनी ख़ुदगर्ज़ी की रोटियां सेकीं और अपने उन फ़रायज़
को अंजाम नहीं दिया जिनको अंजाम देकर वे हालात को बिगड़ने से बचा भी सकते थे और
बिगड़ी को बना भी सकते थे। फ़िल्म नफ़रत का पैग़ाम नहीं देती, भाईचारे का ही देती है।
फ़िल्म के निर्माण हेतु संसाधन लगाए हैं - सुब्रत रॉय की
कंपनी सहारा इंडिया ने। सुब्रत रॉय ने अपने जीवन में अगर कुछ ग़लत भी किया तो
बहुत-से अच्छे काम भी किए और अच्छे कामों में अपना निस्वार्थ सहयोग भी दिया। 'शीन' फ़िल्म के निर्माण हेतु अशोक पंडित की सहायता करना उनके इसी
उदात्त चरित्र का प्रमाण है। 'शीन' को धनार्जन के निमित्त नहीं
बनाया गया था, उसके निर्माण का आधार एक
पवित्र भाव था। यही कारण है कि जहाँ 'द कश्मीर फ़ाइल्स' इस त्रासदी पर बनाई गई पहली फ़िल्म होने का झूठा प्रचार
कर-करके अकूत धन कमा रही है, वहीं 'शीन' वस्तुतः ऐसी प्रथम फ़िल्म
होकर भी बिसराई जा चुकी है। इसे यूट्यूब पर घर बैठे ही देखा जा सकता है। मैं
सहारा-प्रमुख के उदार हृदय के समक्ष नतमस्तक हूँ एवं नियति के समक्ष उनकी
निरूपायता को भी काश्मीरी पंडितों की निरूपायता के समान ही देखता एवं अनुभव करता
हूँ।
मैंने 'शीन' की अंग्रेज़ी में समीक्षा सन २०११ में की थी। आज 'द कश्मीर फ़ाइल्स' का अनर्गल प्रचार देखकर रहा नहीं गया तो हिन्दी में भी इस
पर लिख दिया। बत्तीस वर्ष पहले जो काश्मीरी पंडितों पर बीती थी, उसका निराकरण न अट्ठारह वर्ष पूर्व 'शीन' के निर्माण तक हो पाया था, न ही ग्यारह वर्ष पूर्व मेरे समीक्षा लिखने तक हो पाया था, न ही आज तक हो पाया है। काश्मीरी पंडितों की
आपदा को अवसर बनाकर दूसरों ने बहुत कुछ प्राप्त कर लिया किन्तु उन अभागों को अब तक
न्याय नहीं मिला है, अपने घरबार वापस नहीं मिले
हैं, अपनी मातृभूमि में पुनः जा
बसने का सौभाग्य नहीं मिल सका है। सलमान रुश्दी की एक उक्ति याद आती है - निर्वासन
(देशनिकाला) एक अंतहीन मिथ्याभास है जिसमें व्यक्ति सदैव पीछे देखते हुए ही अपने लिए
आगे कुछ देख पाता है। कितनी पीड़ादायी अनुभूति होती है यह ! सदा एक मृगमरीचिका का
स्वप्न देखते हुए जीना ! और उस स्वप्न को देखते-देखते ही मर जाना !
हे प्रभु, कभी किसी का घर न छूटे। और छूटे तो फिर से मिले। कभी किसी के दिल पर ज़ख़्म न लगें। और लगें तो उन पर मरहम भी लगे। वरना पुराने पड़ते-पड़ते ज़ख़्म लाइलाज नासूर बन जाते हैं। आज जब काश्मीरी पंडितों के लिए आई उस सियह रात के बाद इतना अरसा गुज़र जाने पर भी सियासतदां उनके लिए घड़ियाली आँसू बहाने और गाल बजाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं तो ये मज़लूम और बेबस लोग सिर्फ़ यही कह सकते हैं:
© Copyrights reserved
अच्छी समीक्षा सर! इस फिल्म के बारे में आज पता चला।
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद यशवंत जी।
हटाएंबहुत अच्छी समीक्षा जो आपकी पूर्व की समीक्षाओं की तरह पूरी समग्रता के साथ फ़िल्म के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है ।
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार माननीया मीना जी।
हटाएंबहुत सुन्दर समीक्षा जो फिल्म के प्रति उत्सुकता जागृत करती है। देखने की कोशिश रहेगी। आपका वापिस चिट्ठों की दुनिया में आना अच्छा लगा। आभार।
जवाब देंहटाएंज़रूर देखिए विकास जी। यूट्यूब पर उपलब्ध है। दिली शुक्रिया आपका।
हटाएंजितेन्द्र जी , इस पिक्चर शीन के विषय में मैंने पहले कहीं नहीं पढ़ा था ..... आज आपके इस लेख द्वारा जानकारी मिली .... बहुत आभार . देखूंगी इसको .
जवाब देंहटाएंअवश्य देखिए संगीता जी। यह एक अच्छी फ़िल्म है - सार्थक भी, संगीतमय भी। हार्दिक आभार आपका।
हटाएंशीन पिक्चर के बारे में जानकारी नही थी। हमेशा की तरह बहुत सुंदर समीक्षा।
जवाब देंहटाएंजितेंद्र भाई, मैं कई अरसे से आपकी पोस्ट का आपकी टिप्पणियों के इंतजार कर रही थी। बीच बीच मे आपके ब्लॉग पर भी आई थी। लेकिन पोस्ट नही दिखी। आपकी सेहत आदि ठीक तो है न? आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहे यही ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।
यदि संभव हो तो इस पिक्चर को अवश्य देखिए ज्योति जी। मैं ठीक हूँ। बहुत समय से कुछ लिखनेपढ़ने का मन ही नहीं करता। बस यही बात है। आपकी शुभकामनाओं एवं प्रार्थना हेतु मैं हृदय से आभारी हूँ। अपने ही तो अपनों की परवाह करते हैं। अभिभूत हूँ मैं।
हटाएंसबसे पहले तो ब्लॉग पर फिर से सक्रिय होने के लिए हार्दिक बधाई आपको । हाँ सही है ,जब कोई एक साथ बहुत दिनों तक दिखाई ना दे तो चिंता होती है।
जवाब देंहटाएंरही बात "शीन" फिल्म की समीक्षा की,तो वो तो हमेशा की तरह लाज़बाब है। अपने फिल्म के हर पहलु पर विचार किया है। ये फिल्म मैंने तो देखी है क्योंकि मैं फिल्मो की शौकीन रही हूँ।
यहां मैं ये कहना चाहूंगी कि -कोई भी आवाज़ तब बुलंद कहलाती है जब वो दूसरे का ध्यान आकर्षण करने में सक्षम हो या दूसरे की नींद खोलने मैं सक्षम हो। जब फिल्म एक प्रेम कहानी का सहारा लेती है तो लोग सिर्फ उसे प्रेम कहानी ही मानते है उनमे निहित बाकि बातों को नजरअंदाज कर देते है। दूसरी बात यदि आप किसी मुद्दे को उठा रहें है तो उसको जन-जन तक पहुंचने का काम भी करना चाहिए जो "शीन"के निर्माता निर्देशक ने नहीं किया तभी तो कोई उसके नाम से भी परिचित नहीं है। 1990 तक घर-घर टेलीविजन आ गया था मगर फिर भी ये त्रासदी की हकीकत बहुत काम लोग जानते थे। बाद में फिल्म भी बनी तो ना ही वो उस दर्द की हकीकत दिखा पाई ना ही जन-जन तक संदेश दे पाई। लेकिन ---"कश्मीर फाइल" ने ये तो किया कि सब तक इस घटना की हकीकत पंहुचा दी।
ये बात तो माननी पड़ेगी। आज की युवा पीढ़ी इस घटना को करीब से जान पाई है।फिल्म में "मनोरजन" के लिए एक भी सीन नहीं है ,सिर्फ और सिर्फ हकीकत है। रही बात नफरत फैलाने की तो ये काम तो राजनितिक एजेंडा होता है। आज तक कभी किसी ऐसी फिल्म के बनने के बाद उसके रियल किरदारो और उसके संबंधियों को फुट-फुटकर रोते नहीं देखा गया होगा। कहने का मतलब सिर्फ ये है कि-सच्चाई को जन-जन तक पहुंचना भी जरुरी होता है। आजादी की क्रांति की मशाल तो सबने जलाई थी लोगो के दिलों में आग "भगत सिंह" ने ही क्यों लगायी ?
ये मेरा नजरिया है।
"शीन' फिल्म के नाम से सबको परिचित करवाने और इतनी सुंदर समीक्षा लिखने के लिए साधुवाद,सादर नमन आपको
आगमन एवं विस्तृत विचाराभिव्यक्ति हेतु आपका हार्दिक आभार माननीया कामिनी जी।
हटाएंआपकी सार्थक सारगर्भित समीक्षा हमेशा विषय के प्रति जिज्ञासा पैदा कर जाती है ।
जवाब देंहटाएंजिस तरह आपने इतनी विस्तृत और विषय परक जानकारी के साथ समीक्षा की है, आप बधाई के पात्र हैं। शीन को यूट्यूब पर जरूर देखूंगी ।
जितेंद्र भाई ब्लॉग पर आपकी अनुपस्थिति बहुत अखरती है, आपके लेखन और प्रतिक्रियाएं तो मेरे लिए प्रारंभ से ही प्रेरक हैं। कृपया अपना स्नेह बनाए रखें। नियमित न सही परंतु कभी कभी जरूर मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित हों ।
आपको मेरा सादर अभिवादन ।
हार्दिक आभार जिज्ञासा जी। फ़िल्म अवश्य देखिए। दीर्घकाल से मेरा लिखनेपढ़ने या ब्लॉग पर आने का मन नहीं करता है। पर प्रयास करूंगा कि आपके पृष्ठ पर आता रहूँ। आप वर्तमान में तो लोकप्रिय हैं ही, आपका भविष्य भी अत्यंत उज्ज्वल है। पुनः आभार एवं शुभकामनाएं।
हटाएंब्लॉग पर फिर से सक्रिय होने के लिए बधाई बहुत सुन्दर समीक्षा जो फिल्म के प्रति उत्सुकता जागृत करती है
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार आदरणीय संजय जी। संभव हो तो इस फ़िल्म को देखिए। यह एक असाधारण फ़िल्म है।
हटाएंआदरणीय सर बहुत लंबे अंतराल के बाद पढ़ने को मिला आपकी लेखनी को नमन,मैं फ़िल्म ज़रूर देखूँगी,ब्लाग पर आपकी उपस्थिति बहुत प्रोत्साहन देती है, बहुत शुभकामनाएँ ।
जवाब देंहटाएंहृदय से आपका आभार माननीया मधूलिका जी।
हटाएंबेहतरीन आलेख /फ़िल्म समीक्षा. सादर अभिवादन
जवाब देंहटाएंहृदय से आपका आभार आदरणीय तुषार जी। आपका मेरी रचना के पठन हेतु समय निकालना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
हटाएंहमेशा की तरह बहुत ही लाजवाब समीक्षा एवं तुलना भी ...शीन के बारे में मैं भी अनभिज्ञ हूँ । अब आपको पढ़ा तो शीघ्र ही देखूंगी। आपकी समीक्षा पढ़ने के बाद फिल्म की वास्तविकता समझ आती है...
जवाब देंहटाएंयों ही कभी कभार ही सही हमारा नॉलेज बढ़ाने जरूर लिखियेगा जितेंद्र जी ! वैसे कुछ समय का ब्रेक भी ठीक है कभी कभी मन उचट जाता है मेरा भी...पहले मन ठीक कीजिए फिर याद रखियेगा हम आपको पढने के इंतजार में हैं...।
आपकी नयी पोस्ट का इंतजार रहेगा।
शुक्रिया सुधा जी। फ़िल्म ज़रूर देखिएगा। यह सचमुच ही एक बहुत अच्छी फ़िल्म है।
हटाएंबहुत अच्छी समीक्षा की है आपने शीन की. वैसे मैं यह फिल्म नहीं देखी हूँ, लेकिन आपकी समीक्षा पढ़कर अब देखूँगी। कश्मीर फाइल्स मैंने नहीं देखी, क्योंकि यह फिल्म देखने के लायक है ही नहीं। बहुत सा सच है जो दुनिया के सामने नहीं आ पाता है। वैसे भी दंगा का सच सुनना और भोगना दो बात है। ख़ून जिसका भी बहे इंसान का ही होता है। प्रभावपूर्ण समीक्षा के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएंमैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ जेन्नी जी। बहुतबहुत शुक्रिया आपका। 'शीन' वाक़ई देखने लायक फ़िल्म है। आपको अच्छी लगेगी।
हटाएं